ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार मंडल के शक्ति केंद्र नगर पंचायत ऊंचाहार में बूथ संख्या 314 में मन की बात कार्यक्रम शक्ति केंद्र संयोजक विकास श्रीवास्तव के आवास पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एपीसोड 107 सुना गया। लाइव प्रसारण कार्यक्रम/बैठक वोटर चेतना महाअभियान के क्रम मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा मंत्री श्री अभिलाष चंद्र कौशल जी रहे।
इस मौके पर शक्ति केंद्र सह संयोजक श्री विकास श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया, साथ ही शक्ति केंद्र प्रवासी प्रमुख श्री विजय श्रीवास्तव जी ने भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया । मन की बात कार्यक्रम लाइव प्रसारण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 107 वा एपीसोड में 26/11 की घटना में शहीद नमन करते हुए, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर चर्चा की, छठ पूजा पर व्यापार, स्वच्छ भारत, वोकल फार लोकल अभियान, रोजगार की गारंटी, स्थानीय उत्पादों, डिजिटल पेमेंट, साथ ही सऊदी अरब में संकृति उत्सव अपने आप अनूठी मिसाल की चर्चा की और कहा कि आज स्वच्छता भारत का प्रिय विषय व राष्टीय भावना का प्रतीक बन गया है , नदी , तालाब में जल संरक्षण की दिशा 50 ,000 से अधिक अमृत सरोवर का निर्माण हो चुका है, जो आज आपके क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं की चर्चा के साथ वोटर चेतना महाअभियान की जानकारी दी, इस अवसर पर विधान सभा विस्तारक कृष्ण देव , शिव लाल जायसवाल, राम राज यादव, राज कुमार जायसवाल, राम चंद्र, मो 0 अहमद सभासद, श्याम लाल , अंकित कुमार, शेष जायसवाल, शेष बहादुर यादव, सुनील कुमार , सलिल जायसवाल, अर्जुन प्रसाद पासी ,
राम प्यारी, राम दुलारी, विमला देवी, देवपति, आदि लोगों की उपस्थिति रही।