पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिलगी में आयोजित हुआ उमंग उत्सव
वार्षिकोत्सव के साथ ही प्रधानाध्यापक शफीर्कुरहमान का हुआ स्वागत
रायबरेली।
इंजीनियरिंग व प्रबंधक कॉलेजों की तरह ही परिषदीय विद्यालयों में भी उमंग उत्सव (वार्षिकोत्सव) का आयोजन हो रहा है। अमावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिलगी में मंगलवार को उमंग-2 का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुती देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। उमंग उत्सव के साथ ही 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रधानाध्यापक शफीर्कुरहमान उर्फ गुड्डू मास्टर का सम्मान विद्यालय परिवार और बच्चों की तरफ से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फरजाना और विशिष्ट अतिथि आरएसएम के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और एआरपी रितेश सिंह रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर करने वाला कई गीतों पर एक डांस प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्रों की तरफ से श्वसन तंत्र, पाचन तंत्र और उत्सर्जन तंत्र के बारे में चार्ट के माध्यम से विस्तार से बताया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सहित सभी अध्यापकों से 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे इंचार्ज प्रधानाध्यापक शफीर्कुरहमान उर्फ गुड्डू मास्टर के दीर्घायु की कामना के साथ ही साथ हमेशा स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मीना मंच की सुगमकर्ताओं को प्रमाणपत्र एआरपी रितेश कुमार की तरफ से दिया गया। वहीं, संकुल बल्ला में निपुण घोषित होने वाले एकमात्र कम्पोजिट विद्यालय गोहन्ना के स्टॉफ का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल बल्ला नोडल नीरज कुमार ने किया।
इस मौके पर राम प्रकाश अवस्थी, राजेंद्र सिंह, सुधीर, हेमलता त्रिवेदी, मनोज, रामभरत राजभर, कृष्णाशंकर यादव, अनीता, गरिमा सिंह, करुणा यादव, ऊषा देवी, प्रभा गुप्ता, प्रेरणा अहिरवार, राखी वर्मा, विनीता देवी, हनी गुलाटी, आएशा, सत्यभामा, विश्रामा, प्रतिमा सिंह, मनीषा, श्रीकांत दिवाकर, कमल अहिरवार, वरुणेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय डिडौली की प्रधानाध्यापक सम्मानित
रायबरेली।
जिले के आदर्श विद्यालयों में से एक प्राथमिक विद्यालय डिडौली की प्रधानाध्यापक नरजिस फात्मा बेग का सम्मान किया गया। 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रही प्रधानाध्यापक का सम्मान विद्यालय परिसर में संकुल हरदासपुर के सभी शिक्षकों द्वारा किया गया। बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर आरएसएम के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, एआरपी अब्दुल मन्नान, जेपी रावत, अध्यापक जयकरन वर्मा, पंकज कुमार, श्यामलली, शशि देवी, शालिनी सिंह, दिपाली रावत, मीनू सिंह, अंजलि अवस्थी, रेखा, अनीता सिंह, सौम्या खान, अमित मिश्रा, खैरुन्ननिशां नकवी, बबीता सिंह, नीतू सिंह, नीता, प्रदीप मौर्य, श्वेता, पायल, नीतू सिंह, शोभना अनमोल, रेनू सिंह, अर्चना सिंह, शिखा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।