सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-रायबरेली- जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने शनिवार शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र में रूट मार्च किया। यह मार्च नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के मद्देनजर ऊंचाहार में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया।रूट मार्च का नेतृत्व एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ने किया, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर तिवारी के साथ कोतवाल संजय कुमार समेत पुलिस कर्मी भी शामिल थे। यह मार्च ऊंचाहार कस्बा, बाजार क्षेत्र, प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा।
इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आमजन से संवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना था। एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। इस मौके पर एस आई श्री बाबू, एस आई मनोज सिंह, एस आई अभय ज्ञान सिंह, सियाराम राजपूत, शौरब मलिक आदि मौजूद रहे।