सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-ई रिक्शा से टकराकर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गदागंज थाना क्षेत्र के मलकनपुर गाँव निवासी मो आलम 25 वर्ष रविवार की दोपहर किसी कार्य से बाइक से मतीनगंज बाजार आया हुआ था, इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा से टकरा गई, घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।