ऊंचाहार-आर्थिक तंगी के कारण युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।
मामला क्षेत्र के निगोहा गाँव का है,जहां गाँव निवासी सोनू कश्यप 32 वर्ष शनिवार की देर रात दरवाजे पर पड़े छप्पर में लगी बल्ली में साड़ी के सहारे फाँसी लगा ली, परिजनों ने जानकारी होने पर सूचना पीआरवी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक के भाई बृजेश कुमार ने बताया कि सोनू अत्यंत गरीब था जो कच्ची दीवार पर छप्पर डालकर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था, आर्थिक तंगी के कारण आये दिन उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।