डॉक्टर अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के कारनामों की परत दर परत खुल रही कलई
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । नगर स्थित डॉक्टर अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के द्वारा रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान ) के तहत प्राप्त धनराशि से लगभग आठ लाख रुपए की लागत से पुस्तकें खरीदी गई थी।
महाविद्यालय के छात्रों की मानें तो उक्त पुस्तकें महाविद्यालय की लाइब्रेरी में नहीं हैं ।
कुछ जानकार सूत्र तो ये भी बताते हैं कि पुस्तकों को प्रभारी प्राचार्य ने जलवा कर नष्ट करवा दिया ।
यही नहीं लगभग 30 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी ऑटोमोशन का कार्य करवाया गया था ।जिसमें पुस्तकालय की समस्त पुस्तकें आरएफआईडी टैग हुई थी और समस्त पुस्तकों की डाटा इंट्री
पुस्तकालय के सर्वर कंप्यूटर पर हुई है।
पुस्तकों पर आरएफआईडी टैग करने और पुस्तकों की डाटा इंट्री में लगभग पांच लाख रुपए व्यय हुए थे ।
यदि रुसा के मद से खरीदी गई कीमती पुस्तकें वास्तव में जलवा दी गई हैं तो वाकई ये मामला बेहद संगीन है ।
पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।