ऊंचाहार-पट्टी रहस कैथवल मोड़ के पास से पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सोमवार की सुबह पुलिस ने नगर के सरायं मोहल्ला निवासी मो आरिफ पुत्र नियाज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान युवक के पास से 312 बोर का अवैध तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार युवक को जेल भेजा गया है।