अमावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

Sara Samay News

सशक्त नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत टीबी मरीजों को मिला पौष्टिक आहार और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

सारा समय मीडिया

रायबरेली।सशक्त नारी, सशक्त परिवार अभियान 2025 के अंतर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमावा में एक भव्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र के दिशा-निर्देशन और अधीक्षक डॉ. रोहित कटियार के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर जिले से मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कुशवाहा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “इस तरह के स्वास्थ्य मेले न सिर्फ मरीजों को उपचार और पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सशक्त भी बनाते हैं। ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।”
मेले में विश्वास संस्थान की ओर से पंजीकृत टीबी मरीजों को चना, सत्तू, गुड़, मूंगफली और प्रोटीन पाउडर जैसे पोषण युक्त आहार वितरित किए गए। इसका उद्देश्य मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और उपचार की गति को प्रभावी बनाना है।
स्वास्थ्य मेला में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से आए चिकित्सकों ने मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं परीक्षण किया। इसमें शामिल थे डॉ. अमिता दीक्षित, डॉ. सुनील सिंह चौहान, डॉ. नीरज मौर्य, डॉ. प्रणय सिंह, डॉ. दीपा आहूजा और डॉ. गौरव मिश्रा।
साथ ही डॉ. अभिजीत सिंह, डॉ. आकांक्षा, डॉ. सफीर और जिला चिकित्सालय से डॉ. आज़म मोहम्मद मुस्तफा भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिक्षा और कार्यक्रम संचालन में डॉ. सुनील सिंह, जुगलेश कुमार (हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर), अपूर्व मिश्र, कप्तान सिंह, चंद्र किशोर, देवांशु, रामबली, अजय सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष साहू, शाहबाज सिद्दीकी, अनुराग दीक्षित, धीरज कुमार और इजहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विशेष रूप से, जुगलेश कुमार ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य और टीबी से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय पर चिकित्सीय जांच बेहद जरूरी है। ये छोटे-छोटे कदम किसी भी बीमारी से लड़ने में मददगार साबित होते हैं।”
अधीक्षक डॉ. रोहित कटियार ने कहा कि “टीबी के खिलाफ लड़ाई में दवा और पोषण दोनों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे स्वास्थ्य मेले मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।”
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने मरीजों को नियमित दवा सेवन और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया। साथ ही बताया ₹1000 इलाज के दौरान प्रतिमाह न्यूट्रीशन के लिए सरकार के द्वारा दिया जा रहा है
विश्वास संस्थान ने आश्वासन दिया कि संस्था भविष्य में भी समाजहित से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देती रहेगी। इस स्वास्थ्य मेले के माध्यम से सशक्त नारी, सशक्त परिवार और मजबूत समाज की परिकल्पना को व्यवहार में उतारा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!