बीते दिनों सरकारी मेडिकल वैन से अनाज की बोरियां ढोने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
ऊंचाहार रायबरेली। सरकारी मेडिकल वैन से अनाज की बोरियों को ढोने वाले वाहन चालक ने अपने कृत्य से भले ही सरकार और विभाग की किरकिरी करवा दी हो लेकिन विभागीय जिम्मेदार अपने निजी लाभ के चलते वाहन चालक को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीती शनिवार को क्षेत्र के पूरे छेदी मजरे कोटिया चित्रा में सरकारी मेडिकल वैन से धान की बोरियां ढोने का वीडियो वायरल हुआ था जिसपर पहले तो विभागीय जिम्मेदारों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ये कह दिया था कि उक्त वहां जनपद में कहीं लगी ही नहीं लेकिन जब मीडिया में मामले की खबर प्रकाशित हुई तो आनन फानन सरकारी मेडिकल वैन चालक को निलंबित करते हुए 30 नवंबर यानी आज तक का समय देते हुए मामले का स्पष्टीकरण मांगा है।
उधर विभागीय सूत्र बताते हैं कि विभाग के जिम्मेदार अपना निजी स्वार्थ पूरा करके वाहन चालक को बचाने के फिराक में हैं।
अब देखने वाली बात ये होती है कि विभाग और सरकार की छवि धूमिल करने वाले मामले को निपटाने की क्या कीमत लगती है।