प्रबुद्ध समाज ने विधायक/पूर्व मंत्री का किया भव्य स्वागत, हजारों की संख्या रही उपस्थित
सारा समय न्यूज नेटवर्क
जगतपुर, रायबरेली। ऊंचाहार विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने आज जगतपुर में आयोजित विशाल समरसता सम्मेलन में सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रबुद्ध समाज ने देश की आजादी से लेकर देश को आगे बढाने में अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया है, इस वर्ग के लोगों ने सदैव अन्याय का विरोध और न्याय के साथ खड़े होने का काम किया है समता और समरसता के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुये सदैव कमजोर, गरीब, दलित और पिछड़े समाज के लोगों को आगे बढाने एवं उन्हंे संस्कार सभ्यता और इतिहास से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है, श्री पाण्डेय ने कहा कि गरीब और कमजोर की सेवा ही वह अपना सबसे बड़ा धर्म मानते हैं, श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोगों ने केवल अपना और अपने का भला करने की होड़ में समाज के बहुसंख्यक आबादी को विकास सम्मान और अधिकार से वंचित रखा है, यह कार्य केवल देष में भारत के प्रधानमंत्री कर रहे हैं उन्होने न केवल नारा दिया ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ बल्कि आज उसे देष में साकार करने का काम किया, चाहे गरीबों को फ्री अनाज की सुविधा हो या किसान सम्मा निधि से अन्नदाआतों की मद्द का सवाल रहा हो, चाहे देष की सीमाओं का सुरक्षा का सवाल रहा हो सब पर खरा उतरने का काम किया श्री पाण्डेय ने कहा कि ऊंचाहार की जनता का विष्वास ही उनकी पूंजी है, इस पूंजी को संजोने के लिए उन्हें चाहे जो कुछ भी त्याग करना पडे़गा उसके लिए वह सहर्ष तैयार रहंेगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि उन्हें खुषी है कि जनता की हर परीक्षा में वह खरे उतरे हैं और आने वाले दिनों में जो भी परीक्षा होगी उसमें ऊंचाहार के परिवार का जिस तरह से समर्थन और सहयोग मिल रहा है उससे विरोध हताष व निराष हैं।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेें।