ऊंचाहार-बुलेट सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराकर घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पूरे बनियन मजरे पचखरा गाँव निवासी आकाश कुमार 22 वर्ष गाँव के ही अंतिम 20 वर्ष को बुलेट से लेकर सोमवार की दोपहर ऊंचाहार से घर जा रहा था, तभी दौलतपुर गाँव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकरा गया, घटना में बुलेट सवार दोनों युवक घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो युवक सीएचसी आये थे, जिनका उपचार किया गया है।