सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली ।अज्ञात कारणों से अधेड़ ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी ।मामले की जानकारी पर पुलिस बल गोताखोरों के साथ अधेड़ की खोजबीन कर रही है ,खबर लिखे जाने तक अधेड़ का कही पता नहीं चल सका है।निरंतर गोताखोरों और पुलिस की टीम खोजबीन में जुटी है।
घटनाक्रम के मुताबिक
रविवार की सायं कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुलाब मजरे कंदरावा निवासी अशोक राज विश्वकर्मा घर से बिना बताए निकला था ,स्थानीय लोग बताते हैं कि रविवार की सायं एक अधेड़ व्यक्ति ने गंगा नदी में छलांग लगा दी है।उधर मामले की जानकारी पर ग्राम प्रधान पवन सिंह की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम अधेड़ की खोज में जुट गई है । लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कही पता नहीं चल सका है ।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से पुलिस टीम द्वारा अधेड़ की खोज की जा रही है।