ऊंचाहार ,रायबरेली।अज्ञात कारणों से युवक ने एसिड पी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के मुताबिक पतौना मजरे परसीपुर गांव निवासी पिंटू सोनी पुत्र हरिश्चंद्र सोनी (25) ज्वैलरी का काम करता था ।
बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से परेशान होकर पिंटू ने घर में रखा एसिड पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन फानन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरो ने उसे जिलास्पताल रेफर कर दिया लेकिन स्थिति नियंत्रित न होता देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
लखनऊ ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने आखिरकार उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना नहीं मिली है।